वाराणसी
हाईवे पर अनियंत्रित टैंकर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक घायल

वाराणसी। जिले के रोहनियां थाना क्षेत्र में मोहनसराय हाईवे पर रविवार को एक अनियंत्रित टैंकर खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाकर यातायात को सामान्य किया।
जानकारी के अनुसार, मोहनसराय चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक पंचर होने के कारण किनारे खड़ा था। रविवार सुबह राजातालाब की ओर से आ रहा टैंकर ट्रक से टकरा गया, जिससे टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में फिरोजाबाद के सिरसागंज मोड़ तिराहा निवासी चालक मनमोहन घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
Continue Reading