मिर्ज़ापुर
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक

मड़िहान। गेरुआही गांव में शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी मक्कू कोल अपनी भैंस को चराने ले जा रहे थे, तभी अचानक ऊपर से हाईटेंशन तार टूटकर नीचे आ गिरा। तार के संपर्क में आते ही भैंस झुलसने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई, जबकि पशुपालक बाल-बाल बच गए।
बताया गया कि मृत भैंस की कीमत करीब अस्सी हजार रुपए थी। इस हादसे से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे घर में मातम छा गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।
गांव की सोना देवी, रामफल पुलपत्ती, लालमन, कल्लू, मुनीब कोल सहित अन्य लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई। घटना की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग और थाना प्रभारी संत नगर को दे दी गई।