Connect with us

मऊ

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Published

on

मधुबन (मऊ)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिघरा में चकमार्ग पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया था। आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर एक व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहकर एक दिन का समय मांगा, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया है।

चकमार्ग पर कब्जा न हटने के कारण न केवल ग्रामीणों का आना-जाना बाधित हो रहा है, बल्कि पंचायत के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। गांव के निवासी राजनारायण सिंह ने बताया कि आराजी संख्या 454, रकबा 0.011 हेक्टेयर चकमार्ग पर दो लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था।

20 मई को प्रशासन ने एक महिला द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति को शौचालय और टिन शेड की दीवार हटाने के लिए मौखिक रूप से समय दिया गया। अब तक कार्यवाही न होने से लोगों में नाराजगी है।

इस विषय में जानकारी लेने के लिए तहसीलदार से संपर्क किया गया, लेकिन कॉल नहीं लग सका। वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल रामभवन यादव का कहना है कि उक्त व्यक्ति से कब्जा हटाने को कहा गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa