Connect with us

मऊ

हर बच्चे को पोलियो से बचाने का संकल्प

Published

on

मऊ। पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राहुल सिंह के कार्यालय से किया गया। इस रैली की शुरुआत सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का उद्देश्य जिले में 8 दिसंबर 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना था। सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को जिले के 1329 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

इसके अलावा 36 ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर दवा पिलाने का काम करेंगी। 12 मोबाइल टीमें ईंट भट्ठों, नट-बनजारों और दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर दवा पिलाने का कार्य करेंगी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने जानकारी दी कि अभियान के दूसरे दिन से लेकर पांचवें दिन तक 590 टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएंगी जो पहले दिन बूथ पर नहीं पहुंच सके।

इस अभियान के तहत 32,3030 बच्चों को दवा पिलाने और 34,9078 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 228 पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे और अभियान को सफल बनाने के लिए लगभग 3500 अधिकारी व कर्मचारी काम करेंगे।

इस रैली में डिप्टी सीएमओ डॉ. आर. एन. सिंह, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सलीम खान, यूनिसेफ के बीएमसी सलीम और रज़िया, एनडीपी के वीसीसीएम कामाख्या मौर्या, एआरओ सुनील सिंह, क्वालिटी प्रोग्राम के शौरभ, स्कूल के बच्चे, आशा कार्यकर्ता और शिक्षक शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page