Connect with us

वाराणसी

“हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता” : अनिल राजभर

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को वाराणसी के चिरईगांव विकासखंड स्थित सथवा और मिल्कोपुर गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित “हर घर नल” परियोजनाओं के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को शीघ्र पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल योजना है, जिसका लाभ हर परिवार तक पहुँचाना अनिवार्य है।

श्रम मंत्री ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन घरों में अब तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर योजना से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ और सुरक्षित जल पहुंचाया जाए, और इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद नलकूप को भी चालू कर उसकी कार्यक्षमता की जांच की और उसी जल से जलपान कर जल गुणवत्ता का स्वयं परीक्षण किया।

गौरतलब है कि बीते 12 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनपद की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ‘हर घर नल’ परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि संबंधित मंत्रीगण और अधिकारीगण योजनाओं की भौतिक प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर जनता को शीघ्र लाभान्वित करें।

आज के निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर के साथ मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह, पूर्व प्रधान विजयलक्ष्मी पटेल, प्रकाश राजभर, राजेश राजभर, गौरव सिंह, शशांक श्रीवास्तव सहित अनेक स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाकर प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है, ताकि नागरिकों को घर बैठे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page