Connect with us

धर्म-कर्म

हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई जन्माष्टमी

Published

on

बुराईयों के उपर विजय ही जन्माष्टमी का संदेश – ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी
वाराणसी। ब्रह्माकुमारी संस्था के सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाईट हाउस में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। अनेक विशिष्टजनों की उपस्थिति बीच संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राधा-कृष्ण एवं कैलाश पर्वत की सुंदर झॉकी के बीच नन्हें बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी|


संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय सभी मानव मनोविकारों एवं बुराईयों की कैद में हैं। ऐसे समय में परमात्मा शिव सृष्टि पर अवतरित हो मानवमात्र को बुराईयों की कैद से मुक्त कर सुख शांति एवं खुशहाली का देने का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं। हमें परमात्म कार्य में सहयोग रूपी उंगली देकर विश्व को विकारों एवं बुराईयों की पीड़ा से मुक्त करना होगा।
विशिष्ट अतिथि (डी सी पी) एस चिनप्पा, ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से हमें अनेक समस्याओं एवं प्रतिकुल परीस्थितियों के बीच अपनी दिव्य चेतना एवं आत्मबल द्वारा कुशलता पूर्वक आगे बढने की प्रेरणा एवं मार्ग प्राप्त होता है। उक्त अवसर पर ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक राजेश पाण्डेय, डीप्टी एस.पी. ए.टी.एस. वाराणसी विपिन राय, विकास प्राधिकरण वाराणसी के सचिव डा. सुनिल कुमार वर्मा, भारत पर्यटन के सहायक निदेशक अमित गुप्ता,आदि ने भी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए संस्था के अभिनव कार्यो की सराहना की । संस्था के क्षेत्रीय प्रबन्धक ब्र.कु. दीपेन्द्र ने श्री कृष्ण की तरह मानवीय मूल्यों एवं दिव्य गुणों से युक्त बनकर समाजको नई दिशा देने हेतु आगे आने का आव्हान किया।
आज इस मौके पर भदोही की जिला उद्यान अधिकारी-बहन ममता यादव] डा. योगेश्वर सिंह, डा. के.पी. जायसवाल, ब्र.कु. विपिन शाहिद सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण आदि मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page