वायरल
हरैया गांव में शौचालय बदहाल, हैंडपंप टूटे; महिलाएं खुले में स्नान करने को विवश
 
																								
												
												
											शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
देवरिया। जिले के तरकुलवा ब्लॉक के हरेया गांव में महिलाओं को आज भी खुले में स्नान करने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव में न तो सार्वजनिक स्नानघर है और न ही ग्राम सचिवालय परिसर में बने बाथरूम-शौचालय उपयोग लायक बचे हैं। ये जर्जर हो चुके हैं, दरवाजे टूटे हैं और अंदर गंदगी फैली रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी आते तो हैं, लेकिन सफाई या मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।

गांव के हैंडपंपों की हालत भी खराब है। कहीं गंदा पानी आता है, तो कई हैंडपम्प सूख चुके हैं। महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। रीना देवी और कविता देवी जैसी ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि खुले में स्नान करना उनकी गरिमा पर आघात है, मगर मजबूरी है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि सचिवालय और बाथरूम की मरम्मत का प्रस्ताव ब्लॉक मुख्यालय भेजा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई और मरम्मत की मांग की है ताकि महिलाओं को सम्मानजनक जीवन मिल सके।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									