वाराणसी
हरीश मिश्रा से मिलने सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जिला कारागार

वाराणसी। समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में बुधवार को जिला कारागार में बंद सपा नेता हरीश मिश्रा से मिलने के लिए पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हरीश मिश्रा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में समाजवादी पार्टी उनके और उनके परिवार के साथ खड़ी है।
जेल से बाहर आने के बाद, सांसद वीरेंद्र सिंह ने वहां मौजूद प्रेस के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरीश मिश्रा पर हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जब मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया, तो हमलावरों को खदेड़ दिया गया, जिसमें से दो हमलावर मौके पर पकड़े गए। इन हमलावरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन पुलिस सत्ता के दबाव में मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। तब समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
सांसद ने आगे कहा कि भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है और तानाशाही को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, और भाजपाई पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की साजिशें कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अवांछित तत्वों को बढ़ावा मिलता है और निर्दोषों को फंसाया जाता है। सत्ता से जुड़े असामाजिक तत्वों को संरक्षण मिलता है और विपक्षियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है।
सांसद ने कहा कि अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि भाजपा सरकार के तहत भ्रष्टाचार और लूट का धंधा चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और गरीबों की संपत्तियों को छीना जा रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, डॉ. रामबालक पटेल, उमेश प्रधान, और राजेश यादव नत्थू शामिल रहें।