वाराणसी
हरि कीर्तन पाठ के दूसरे दिन भक्तिमय हुआ बच्छाॅंव गांव
वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छाॅंव गांव के प्रधान रामचरित पटेल अपने क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन पाठ का मंगलवार से आयोजन करा रहे हैं। आज इस पाठ का दूसरा दिन रहा जिसमें तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
बच्छाॅंव गांव के प्रधान रामचरित पटेल ने बताया कि, वह हर साल हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन पाठ का आयोजन कराते रहते हैं। पंडित सुभाष मिश्रा एवं गंगेश्वर पटेल मंगलवार से हरि कीर्तन कर रहे हैं। इस पाठ का समापन 22 जनवरी के दिन शाम को होगा और उसी दिन भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें सैकड़ों लोगों के उपस्थित होने की संभावना है।
Continue Reading