अपराध
हरदोई में फार्मासिस्ट की गोली मारकर हत्या
हत्यारे ने शव सौंपने के लिए भाई से मांगा तीन लाख
हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के गुलबहा गांव में एक फार्मासिस्ट का शव तीन दिन बाद बगीचे में मिला। उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। इस घटना से पहले मृतक के भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया था जिसमें कहा गया था कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और बॉडी देने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की गई थी।
हत्या करने वाले ने यह भी बताया कि वह चंडीगढ़ से आया शूटर है और उसे गांव की एक लड़की के भाई ने तीन लाख में हायर किया था।मृतक विनोद कुमार (27) रविवार को घर से क्लिनिक के लिए निकला था लेकिन घर नहीं लौटा।
इसके बाद उसकी फोन से उसके भाई के मोबाइल पर मैसेज आए जिनमें बताया गया कि विनोद को चार लोगों ने मिलकर गोली मारी और उसकी बॉडी उनके पास है। आरोपियों ने यह भी कहा कि यदि तीन लाख रुपए दिए गए तो वह बॉडी वापस कर देंगे।
परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने शुरुआत में कोई खास कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना था कि एक पुराने मारपीट के मामले में कोर्ट से समन आया था जिससे विनोद फरार हो गया था।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि विनोद का शव गुलबहा गांव के पास एक बगीचे में मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपियों की तलाश जारी है। मृतक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह उन्हें ही प्रताड़ित कर रही थी और सही तफ्तीश नहीं की।
मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे का गांव की एक लड़की से अफेयर था जिसके कारण उसे परेशान किया गया। उनकी शादी एक साल पहले दूसरी जगह कर दी गई थी लेकिन लड़की और उसके परिजनों का आरोप है कि उन्हें परेशान करने के कारण ही विनोद की हत्या हुई है।