वाराणसी
हमें पूरी दुनिया के लिए करनी होगी खेती – शिवराज सिंह चौहान
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खेती करनी चाहिए। इसके लिए बीजों का बहुत महत्व है और इन बीजों को उत्तम और गुणवत्तापूर्ण तरीके से तैयार करना जरूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम गुणवत्तापूर्ण बीजों पर काम करें तो हम उत्पादन में 20 फीसदी तक वृद्धि कर सकते हैं।
वह चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईसार्क) में आयोजित 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कृषि का 30 फीसदी योगदान होने की बात कही।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति से लोगों का विश्वास बढ़ा है, क्योंकि यहां कृषि को आगे बढ़ाने की समृद्ध परंपरा और असीम क्षमता है। मंत्री ने यह भी बताया कि लखनऊ में 200 एकड़ में सीड पार्क बनाने की योजना है।
इसके अलावा बनारस में आईसार्क की शाखा पहले से मौजूद है और जल्द ही आगरा में आलू के बीजों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध करने के लिए एक नया संस्थान खोला जाएगा जिसे नीति आयोग से मंजूरी मिल चुकी है।