Connect with us

गाजीपुर

हमीद सेतु से गंगा में छलाँग लगाने वाला साधु गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। हमीद सेतु पर आए दिन खतरनाक करतब दिखाने वाले एक साधु का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में लाल कपड़ा पहने युवक पुल की रेलिंग पार कर दोनों ओर नजर दौड़ाता दिखता है। कुछ क्षणों तक पुल पर खड़े रहने के बाद वह हाथ उठाकर जयकारा लगाता है और सीधे गंगा की लहरों में छलाँग लगा देता है। यह छलाँग लगभग सौ फुट ऊँचाई से ली गई मानी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यही व्यक्ति पहले भी इसी तरह के जानलेवा स्टंट करता पाया गया है। कई लोगों का कहना है कि इंटरनेट पर लोकप्रियता पाने की चाह में युवक अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वायरल हुए वीडियो को देख कई दर्शक सहम गए और कुछ ने तुरंत नजदीकी थानों को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलने पर रजागंज चौकी की पुलिस हरकत में आई और संबंधित युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुहम्मदपुर निवासी सुरेश यादव बताया। रजागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चालान कर दिया गया है और ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे इस तरह के जोखिम भरे करतबों को प्रोत्साहित न करें और यदि किसी को ऐसा करते दिखे तो तुरंत सूचना दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page