गाजीपुर
हनुमान मंदिर पर श्रीसीताराम महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित ओड़राई (डंडापुर) के हनुमान मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीसीताराम महायज्ञ में भक्तिरस का अद्भुत संचार हो रहा है। श्री श्री 1008 साकेतवासी श्री फलाहारी दास जी महाराज एवं संत कम्हरिया बाबा के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 108 श्री दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में इस भव्य आयोजन का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रभाव क्षेत्रवासियों को भाव-विभोर कर रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला मंडली ने मंगलवार को कृष्ण जन्म उत्सव, पूतना वध, गोवर्धन डाकू प्रसंग और कार्मेतिबाई के भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम की हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर इन दिव्य झांकियों का रसास्वादन कर रहे हैं। रासलीला के व्यास बबलू तिवारी (वृंदावन वाले) ने बताया कि कार्मेति बाई, दयाराम पंडा की रूपवती कन्या थीं, जिनका श्रीकृष्ण के प्रति अपार प्रेम था।
रासलीला के साथ-साथ भगवद कथा का आयोजन भी प्रतिदिन हो रहा है, जिसमें कथा वाचक विजय मिश्र और कथा वाचिका उर्मिला सिंह अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञानामृत प्रदान कर रहे हैं। विजय मिश्र ने भगवान शंकर और सती मोह की कथा सुनाकर भक्तों को भक्ति मार्ग का संदेश दिया, वहीं उर्मिला सिंह ने केनोपनिषद से प्रेरित प्रसंग प्रस्तुत करते हुए गजेंद्र मोक्ष कथा के माध्यम से भगवद कृपा का गुणगान किया। इस पावन आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित होकर सत्संग, प्रवचन और रासलीला का दिव्य आनंद उठा रहे हैं।