वायरल
हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या, पुलिस की लापरवाही आई सामने
यूपी के देवरिया में मंगलवार रात हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक चौबे की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फ़ैल गया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। बारीपुर मंदिर के महंत और सैकड़ों अनुवाई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जहां पर एसपी और महंत के बीच बातचीत हुई। एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और बताया कि, मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सहायक पुजारी अशोक चौबे तेनुआ चौबे गांव के रहने वाले थे। गांव के ही रहने वाले हौसला पासवान से डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था। मृतक पुजारी ने इसकी सूचना भलूअनी थाने पर दी थी, लेकिन SHO अर्चना सिंह ने मामले को अनसुना कर दिया। मंगलवार को एक बार फिर हौसला पासवान के घर वाले एकत्र हो गए और सहायक पुजारी के घर पर हमला कर दिया। इस घटनाक्रम में पुजारी के परिवार के कई लोग घायल हो गए तो वहीं पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बारीपुर के मंदिर महंत गोपाल दास ने बताया कि, पुलिस से कई बार इस मामले की शिकायत की गई थी कि पासवान बिरादरी के लोग नशीला पदार्थ का सेवन कर अक्सर विवाद करते हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जिसकी वजह से सहायक पुजारी अशोक चौबे की हत्या हुई है।