अपराध
हत्या में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र चौहान को बड़ागाँव पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से रियलमी मोबाइल फोन बरामद
वाराणसी। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष- 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मंगलवार को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त जितेन्द्र चौहान को मुखबिर की सूचना पर हरहुआ से रामेश्वर जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से रियलमी मोबाइल फोन व उसके निशानदेही पर आला कत्ल खून का धब्बा लगा हुआ ठोस बड़ा मिट्टी का ढेला (टुकड़ा) घटनास्थल के पास गेहूँ सरसों के खेत से बरामद किया। मौके से फिल्ड यूनिट प्रभारी द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण दौरान आला कत्ल खून का धब्बा लगा हुआ लकड़ी का डण्डा भी बरामद किया गया ।