गाजीपुर
हत्या के आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जहां कोतवाली जमानिया पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपी ने एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के अगले ही दिन पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
शुक्रवार सुबह जब पुलिस उसे घटनास्थल पर आलाकत्ल की बरामदगी के लिए लेकर गई, उसी दौरान आरोपी ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस कार्रवाई से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की जा रही है।