अपराध
हत्या की घटना में फरार अपराधी राजू कसेरा गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को वर्ष-2009 में जनपद वाराणसी के थाना चौक क्षेत्रान्तर्गत हड़हासराय में हिस्ट्रीशीटर बदरेआलम उर्फ बद््दू की निर्मम हत्या की घटना में फरार चल रहे रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी राजू कसेरा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त राजू कसेरा पुत्र राम सेवक कसेरा, निवासी प्लाट नं0-37 ढ़ेलवरिया, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी का है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, कि विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से इन्हें सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष-2009 में थाना चौक के हडहा सराय क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदरे आलम उर्फ बद्दू की गला रेत कर निर्मम तरीके से हुई हत्या के मुकदमें में फरार चल रहे और जनपद वाराणसी से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राजू कसेरा थाना चौक क्षेत्रान्तर्गत चेतगंज-गिरजाघर रोड पर बिस्मिल्ला खॉं मोड के पास के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक चौक वाराणसी से सम्पर्क किया गया तथा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ज्ञात स्थान पर पहुंचकर राजू कसेरा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त राजू कसेरा ने पूछताछ में बताया कि वर्ष-2005 में थाना चौक जनपद वाराणसी के एक चोरी के मुकदमें में जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात थाना चौक क्षेत्र के शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बदरेआलम उर्फ बद्दू पुत्र कमरूद्दीन निवासी दालमण्डी थाना चौक जनपद वाराणसी से हो गयी थी। जेल से छूटने के बाद भी वह दोनों साथ-साथ रहते थे और छोटे-मोटे अपराध करते थे। इसी दौरान अपराधिक वर्चस्व को लेकर उसका विवाद बदरे आलम उर्फ बद्दू से हो गया और इसी विवाद को लेकर दिनांक 25-09-2009 को बदरे आलम उर्फ बद्दू की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या उसके घर पर ही कर दिया और घटना के बाद वह मुम्बई भाग गया और कुछ दिनो बाद मुम्बई से दिल्ली आकर फैक्ट्रियों में मजदूरी का काम करने लगा। कुछ दिन पूर्व वह अपने परिवार वालों से मिलने के लिये वाराणसी आया था।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को जनपद वाराणसी के थाना चौक पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2009 धारा 302 भा0द0वि0 में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।