वायरल
हज यात्रा 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि आज

हज पर जाने के लिए आधे से भी कम रह गए आवेदन, पिछले साल गए थे 19 हजार
वाराणसी/ लखनऊ। हज यात्रा 2025 के आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी को शनिवार तक सिर्फ 8,400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों की धीमी रफ्तार को देखते हुए राज्य हज कमेटी ने हज कमिटी आफ इंडिया को पत्र लिखकर अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग कमेटी की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल एप ‘हज सुविधा’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना अनिवार्य है। राज्य हज कमेटी ने लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस में आवेदको की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की है।
हज ट्रेनर और हज प्रशिक्षक के तौर पर सेवाएं देने वाले अफजल आजमी ने बताया कि इस्लाम को मानने वाले हर व्यक्ति की तमन्ना होती है कि वो हज का सफर कर मक्का और मदीना में इबादत करे। यही ख्वाहिश लिए हर मुस्लिम अपनी जिंदगी भर की जमा-पूंजी खर्च कर हज पर जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले हज का सफर अब काफी महंगा हो गया है। हज पर जाने वाले आजमीन को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसमें हवाई जहाज का किराया, मक्का, मदीना, मैदान-ए-अराफात और मुजदलिफा में ठहरना शामिल है।