वायरल
हजारों की भीड़ पर गिरने वाला था EF-18 फाइटर जेट, पायलट की सूझबूझ से बचीं कई जानें
स्पेन के गिजोन शहर में एक चौंकाने वाली घटना से एअर शो में मौजूद हजारों लोगों की सांसें थम गईं। स्पेनिश एअरफोर्स का EF-18 हॉर्नेट फाइटर जेट अचानक बेकाबू हो गया और भीड़ की ओर गिरने लगा। इस दृश्य को देख कर एक पल लोगों की सांसें थम गई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पायलट ने अंतिम क्षणों में विमान पर काबू पा लिया।
रविवार को आयोजित गिजोन एअर फेस्टिवल के दौरान जब यह घटना हुई, उस वक्त समुद्र तट पर भारी भीड़ मौजूद थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान अचानक लड़खड़ाने लगता है और नीचे की ओर गिरने लगता है। स्पेनिश वायुसेना ने जानकारी दी कि उड़ान के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया था, जिससे संतुलन बिगड़ गया।
पायलट ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को दोबारा नियंत्रण में लिया और उसे समुद्र से पहले ही ऊपर खींच लिया। यदि विमान क्रैश करता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और पायलट की सूझबूझ की जमकर तारीफ हो रही है।
स्पेनिश एअरफोर्स ने बताया कि यह हादसा पक्षी के टकराने की वजह से हुआ, लेकिन हमारे ट्रेंड पायलट ने खतरे को टाल दिया। यह घटना एक बार फिर बताती है कि ऐसे शो कितने संवेदनशील होते हैं और एक छोटी सी चूक कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
