राज्य-राजधानी
हजरत सूफी निजामुद्दीन का उर्स शुरू, जायरीन की उमड़ी भीड़

अमन-चैन की दुआओं से गूंजी खानकाह
संत कबीर नगर। विकास खंड सेमरियावां के अगया गांव स्थित प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान खतीबुल बराहीन अलहाज अश्शाह हजरत मोहम्मद सूफी निजामुद्दीन साहब का तेरहवां उर्स गुरुवार को धूमधाम से शुरू हुआ। उर्स का आगाज सज्जादा नशीन हजरत मौलाना हबीबुर्रहमान की अगुवाई में हुआ।
नमाज-ए-जुहर के बाद सूफी निजामुद्दीन साहब के आवास से मुरीदों, जायरीनों और क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने चादर लेकर पारंपरिक जुलूस निकाला। “नारे तकबीर – अल्लाहु अकबर” और “नारे रिसालत” की गूंज के बीच जुलूस ने खानकाह पहुंचकर चादरपोशी के साथ उर्स का शुभारंभ किया।
चादरपोशी के बाद मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं। मौके पर शायरों ने सूफी निजामुद्दीन साहब की शान में नात-ए-पाक पेश की, जिस पर अकीदतमंद झूम उठे। देश के कोने-कोने से आए हजारों जायरीन इस मौके पर मौजूद रहे।
मौलाना जियाउल मुस्तफा ने बताया कि नमाज-ए-असर के बाद से लंगर का सिलसिला शुरू हो गया है और नमाज-ए-ईशा के बाद अंतरराष्ट्रीय निजामी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध उलेमा शिरकत करेंगे।
उर्स में मौलाना सनाउल मुस्तफा निजामी, फरहान निजामी (गोवा), हाजी रमजानी (मंदसौर), हाजी जुबेर खान, हाजी नवाब, हाजी मुजफ्फर हुसैन, हाजी फखरूल हसन, हाजी समीउल्लाह निजामी, सेठ यूनुस खान (मुंबई) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।