पूर्वांचल
हंडिया पी. जी. कालेज प्रयागराज में Student-science meet-2023 का आयोजन
प्रयागराज: हंडिया पी. जी. कालेज हंडिया प्रयागराज मे Student-science meet-2023 आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो० यू० सी० श्रीवास्तव (Ex- Head zoology. Dept(A.U.) Healthy-living की बात करते हुए बताया कि जीवन का मुख्य आधार पोषक तत्वों से भरा हुआ भोजन है | vitamin-c और vitamin E के महत्व और पदार्थों के बारे मे बताया। वक्ताओं के क्रम में डॉ नीरज कुमार (Excutive secretary NASI) ने सभी जीव और मानव में अंतर बताते हुए व्यक्ति में Logistic Brain का उपयोग मानव कल्याण मे लगाने पर जोर दिया। Resource Parson में डॉ संजय श्रीवास्तव ने खाने-पीने के पदार्थों मे मिलावट के परीक्षण के विधियों का वर्णन किया और यह अश्वासन दिया कि मिलावट परीक्षण के कार्यशाला छात्रों के बीच आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण डॉ अनुराग मालवीय जी द्वारा तथा संचालन डा० रजनीश चतुर्वेदी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय सिंह ने आये हुए वैज्ञानिकों तथा नेशनल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय मिश्र एवम् विज्ञान विभाग के निखिल सिंह,सुभाष चन्द्र सिंह के साथ समस्त अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम मे विज्ञान संकाय के प्राध्यापक – डॉ०. एस.एन पाठक, डॉ० डी०. के. सिंह, डा. एस के शुक्ल, डा० जी० एम०. मिश्रा, डा.ए.के .यादव सुमन शुक्ला आशीष पांडेय आशुतोष उपाध्याय महेंद्र पटेल सहित महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।