Connect with us

शिक्षा

हंडिया पीजी कॉलेज में पोषण पखवाड़ा का भव्य समापन

Published

on

प्रयागराज। हंडिया पी.जी. कॉलेज, प्रयागराज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तत्वावधान में आयोजित पोषण पखवाड़ा का बुधवार को भव्य समापन हुआ। यह अभियान 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलाया गया, जिसमें समाज में पोषण के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि, “पोषण अभियान का मूल उद्देश्य समाज को कुपोषण से मुक्त कर, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए संतुलित आहार सुनिश्चित करना है। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे जन आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है।”

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने पखवाड़े के दौरान हुई गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर, पोषण प्रदर्शनियां और स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किए गए, जिनसे लगभग 500 ग्रामीण लाभान्वित हुए।

Advertisement

वहीं डॉ. नीरज सिंह ने पौष्टिक आहार की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि, “संतुलित आहार के लिए महंगे उत्पादों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थ भी बेहतर पोषण प्रदान कर सकते हैं।”

चीफ प्रॉक्टर डॉ. रतंजय सिंह ने एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “सरकारी योजनाएं तभी सफल होती हैं जब समाज उसका हिस्सा बनता है। हमें इस अभियान को केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प के रूप में लेना चाहिए।”

छात्र स्वयंसेवक सचिन यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, “हमने आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर महिलाओं और बच्चों को पोषण से जुड़ी जानकारियां दीं। यह अनुभव न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला था।”

Advertisement

समारोह में डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “यह पखवाड़ा एक नई शुरुआत है। हमारा प्रयास रहेगा कि पोषण जागरूकता का यह कारवां आगे भी निरंतर जारी रहे।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa