वाराणसी
स्वामी प्रसाद मौर्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

वाराणसी। अयोध्या में दिये गये विवादित बयान को लेकर एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीतिक और कानूनी घेराबंदी में आ गए हैं। राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली थाने में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा।
डॉ. प्रदीप गुप्ता ने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर ऐसा बयान दिया, जो न केवल सेना के मनोबल को चोट पहुंचाता है, बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि “स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर इस प्रकार की बयानबाज़ी बेहद शर्मनाक है।”
प्रार्थना पत्र में डॉ. प्रदीप गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर मांग की कि मौर्य के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाये।
इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा जितेंद्र निषाद, मनीष सिंह रघुवंशी, हिमांशु सिंह राजपूत, श्रीनिवास चौबे, आनंद शर्मा, हिमांशु गुप्ता, आदित्य शर्मा और सूरज यादव प्रमुख रूप से शामिल रहें।
राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी का कहना है कि वह इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक उठायेगी और यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।