बलिया
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बलिया। सिकंदरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविररिपोर्ट: गौहर, सैयद सेराज अहमद ब्यूरो चीफ बलियासिकंदरपुर, बलिया। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के समापन अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिकंदरपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की नि:शुल्क जांच, इलाज और दवाइयों का वितरण किया।
शिविर में नेत्र परीक्षण, रक्तचाप और मधुमेह जांच, दंत जांच, महिला कैंसर (मुख, स्तन, ग्रीवा) स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं टीकाकरण, एनीमिया स्तर जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, टीबी, स्कीन रोग, सिकल सेल एनीमिया जांच जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओं को विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूक किया और पोषण, स्वच्छता तथा नियमित जांच की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय कुमार (अधीक्षक), डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. सतीश सिंह, डॉ. संदीप गौतम, डॉ. रूबी कुमारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आबू ताल्हा, डॉ. भारती सिंह, डॉ. राजेश आर्य और चिकित्सा स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।