Connect with us

वाराणसी

स्वर्वेद धाम में महायज्ञ, देश-विदेश से भक्तों का होगा जमावड़ा

Published

on

वाराणसी के चौबेपुर स्थित उमरहां में स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25 हजार कुंडीय महायज्ञ की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस आयोजन में 19 देशों से एक लाख से अधिक अनुयायी हिस्सा लेंगे। अमेरिका, कनाडा, नेपाल, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, दुबई, और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भक्त महामंदिर पहुंच रहे हैं।

महामंदिर प्रांगण में भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बंगाल, असम और दिल्ली सहित कई राज्यों से अनुयायी हाथ में “अ” अंकित सफेद ध्वज लेकर जयकारे लगाते हुए आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विद्युत कारीगरों ने मंदिर की सजावट की है। उमरहां से डुबकियां बाजार तक हाईवे और अतिथि गृह, संत आवास समेत पूरे क्षेत्र को खूबसूरती से सजाया गया है।

महायज्ञ के लिए पथमेडा से लाई गई भारतीय देशी गाय के 11 टन शुद्ध घी, हिमालय की दुर्लभ जड़ी-बूटियां, 150 टन हवन सामग्री और 250 टन यज्ञ समिधा मंगाई गई है। यज्ञ के लिए तैयार 25 हजार वेदियों को 108 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक यजमान को निर्धारित कुंड और सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत छह दिसंबर को सफेद ध्वजा फहराकर होगी। सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव और संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज की उपस्थिति में समारोह का शुभारंभ होगा। सात दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ आयोजित होगा। इस दौरान हजारों भक्त आहुति देंगे और शाम को मंचीय कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रवचन और भजन होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa