वाराणसी
स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

एडीसीपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
वाराणसी। माँ अन्नपूर्णा मंदिर में पांच दिवसीय स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
काशी जोन एडीसीपी टी. सरवन और दशाश्वमेध एसीपी ने मंगलवार को मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर दर्शन व्यवस्था, आने-जाने वाले मार्गों और भीड़ प्रबंधन की जानकारी ली। एडीसीपी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की भी समीक्षा की।
अधिकारीयों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकें।