वाराणसी
स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग चौथा दिन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
संदीप यादव और कलिमुर्हमान के युगल की लगातार दूसरी और ब्योम प्रकाश मानव और अश्वनी मौर्या के युगल की तीन मैचों में दूसरी जीत
वाराणसी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत ईंगलिसियालाइन स्थित चन्द्रा त्रिपठी स्मृति क्रीड़ा कक्ष में आज चौथे दिन खेले गये पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले में = सन्दीप यादव और कलिमुर्हमान की जोडी ने सीनीयर खिलाड़ी अशोक सिंह और जिले के नम्बर एक खिलाड़ी शिवदयाल यादव की जोडी को संघर्षपूर्ण मुककबले में 8=24,24=12 और 23=18 से हरा कर लगातार दूसरा लीग मैच जीत कर चार अंक हासिल करने में सफलता हासिल किया, तो वहीं युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी ब्योम प्रकाश मानव और अश्विनी मौर्या की जोड़ी ने अनुभवी विनोद यादव और युवा प्रतिभावान कृष्ण दयाल यादव की जोडी को अपने तीसरे लीग मैच में बेहद कडे संघर्षपूर्ण तीन सेटों के मकाबले में 16=14,15=20 और16=14 से पराजित कर अपनी स्थिति को मजबूत बनाये रखने में सफल रहे ।
आज के मैचों का संचालन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख और सहायक मुख्य निर्णायक रवि आर्य के नेतृत्व में निर्णायक प्रसाद सोनी,गौरव गुप्ता,प्रियान्शू यादव यादव, और अंजलि केशरी ने किया ।
