वाराणसी
स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग कल से
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग कल 11 जून को सायं पांच बजे से चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति खेल सभागार ईंगलिसियालाइन में प्रारंभ होगी ।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल ने बताया है कि प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह 11 जून को सायं पांच बजे करेंगे । प्रतियोगिता का प्रारम्भ पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा से होगा।
युगल स्पर्धा समाप्त हो जाने के बाद एकल मुकाबले कराये जायेंगे । लीग कम नॉकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रति दिन सायं 6 से रात्रि 9 बजे के बीच दो से चार मैच नियोजित होंगे और महिला वर्ग के युगल मैच शनिवार और इतवार को सायं चार से 7 बजे बीच कराये जायेंगे ।
Continue Reading
