मुम्बई
स्वरा भास्कर ने पति की हार के बाद ईवीएम मशीन पर किया कटाक्ष

महाराष्ट्र चुनाव में कूदे पति तो एक्टिंग से बनाई दूरी
मुंबई। स्वरा भास्कर बीते दिनों अपने पति फहद अहमद के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आईं थीं। पति के चुनाव में कूदते ही स्वरा ने अपनी एक्टिंग से दूरी बनाई और प्रचार करने लगीं। अब पति की हार के बाद स्वरा भास्कर की बौखलाहट भी देखने को मिली। स्वरा भासकर ने पति की हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर डाला दिया।
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मालिक चुनाव जीत गई हैं। अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था। जवाब में चाचा शरद पवार ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को उतारा। यहां सना मलिक 3378 मतों से जीत मिली। स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को कुल 45963 मत मिले।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट करके ईवीएम मशीन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे।अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?