वाराणसी
स्वतंत्र देव सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश प्रभारी शैलेश वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री तथा भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विगत विधानसभा चुनाव में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए गए जनता को संगठित व जागरूक करने की पहल को सराहना किया तथा प्रदेश अध्यक्ष राज बहादुर कश्यप के साथ-साथ मैनपुरी के संजीव शर्मा बाराबंकी से डीपी शुक्ला अशोक जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया, विशेष रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी शैलेश वर्मा का अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा बुके देकर सम्मान किए तथा उन्होंने आश्वासन दिया
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच पूरे प्रदेश में अपनी कार्यशाला करें सरकार से जो भी मदद चाहे वह ले सकते हैं उक्त कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय मंत्री आदरणीय संजय गुप्ता जी भी रहे तथा साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिला के अध्यक्ष भी थे।