चन्दौली
स्वतंत्रता दिवस पर निःसंतान दंपतियों के लिए विशेष IVF शिविर

इंदिरा IVF सेंटर की मदद से कई दंपतियों ने पाया मातृत्व का आनंद
चंदौली। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर में डॉ. बबुआ द्वारा स्थापित स्वयं हॉस्पिटल की ओर से जनपद के निःसंतान दंपतियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को सैम हॉस्पिटल की ओर से विशेष शिविर का आयोजन होगा।
शिविर में इंदिरा IVF के माध्यम से इलाज कराने वाले दंपतियों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही मरीज का निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निःसंतानता से जूझ रहे दंपति अक्सर मानसिक, सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हैं।
सैम हॉस्पिटल और इंदिरा IVF सेंटर के सहयोग से अब तक कई दंपतियों को मातृत्व का तालाब दिया जा चुका है। स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अज़्मे ज़हरा ने बताया कि हाल ही में जुलाई व अगस्त माह में इलाज शुरू करने वाली 11 महिलाओं में मातृत्व के संकेत मिले हैं। इंदिरा IVF की तकनीक इस सफलता का प्रमाण है।
प्रबंध निदेशक डॉ. एस. जी. इमाम ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर संचालित होगा। पंजीकृत योग्य दंपतियों को IVF इलाज में छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस वीर शहीदों की शहादत के कारण हमें प्राप्त हुआ है। हमारा तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक उन दंपतियों के लिए वरदान साबित हो रही है जिन्हें लंबे समय से संतान सुख नहीं मिला।
डॉ. ज़हरा ने बताया कि इस प्रक्रिया की सफलता उम्र, स्वास्थ्य और सही समय पर इलाज पर निर्भर करती है। भ्रांतियों को दूर करने के लिए अस्पताल समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है।