वाराणसी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के कार्यो को जिलाधिकारी ने की सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक, प्लास्टिक पर लगाये पूर्ण प्रतिबन्ध
वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की गहन समीक्षा रायफल क्लब में बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त शिपू गिरि ने सर्वेक्षण में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी राजलिंगम ने निर्देशित किया कि नगर निगम, वाराणसी को अपने पूर्व की रैंकिंग में सुधा लाना होगा, इसके लिये जनसहभागिता के साथ-साथ अपने व्यवहार में सकारात्मक भाव तथा कार्य आचरण में परिवर्तन लाना होगा। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि कूड़े का पृथ्थकीकरण बहुत बड़ी चुनौती है, इसे असरकारक कार्ययोजना के साथ कड़ाई के साथ लागू किया जाय। नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये मशीनरी का प्रयोग अधिक से अधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर में प्लास्टिक प्रतिबन्ध को पूर्णतया शत प्रतिशत बन्द किया जाय तथा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाय जो इसके उत्पादन और विक्रय में लगे हैं, उनके विरूद्ध दडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय। प्राइवेट भूमि एवं खाली प्लाटों में कूड़े का उठान करते हुये दुबारा कूड़ा न फेकने हेतु सम्बन्धित को चेतावनी जारी की जाय। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुये सार्वजनकि स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मीट मछली मंडी, लकड़ी मंडी इत्यादि स्थानों पर नियमित सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों/ सामुदायिक शौचालयों की मानक के अनुरूप नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया। अच्छे सफाई कर्मचारियों को पुरष्कृत करने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु रैली का आयोजन करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह को निर्देशित किया गया।
आज की बैठक में नगर आयुक्त शिपू गिरि, एस0डी0एम0 सदर जयदेव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी वरूणापार प्रमिता सिंह, उप जिला पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता वि0याॅ0 अजय कुमार राम इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।
