Connect with us

गाजीपुर

स्वकर प्रणाली पर विवेक कुमार सिंह शम्मी ने उठाये सवाल, जनहित के लिए अपील

Published

on

गरीब जनता पर बढ़ेगा टैक्स बोझ : विवेक कुमार सिंह शम्मी 

गाजीपुर। प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने स्वकर प्रणाली से संबंधित आपत्तियों पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि गाजीपुर नगर पालिका में 2012 से ही स्वकर प्रणाली लागू है, जिसे बसपा सरकार के शासनकाल में लागू किया गया था।

विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उस समय लागू किए गए टैक्स स्लैब के कारण जनता पर भारी टैक्स का बोझ पड़ा, जिसका लगातार 10 वर्षों तक समाजसेवी संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया। इसके बाद चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से वर्तमान चेयरमैन ने टैक्स में 50% छूट का ऐलान किया और वादा किया कि जिन लोगों ने अधिक टैक्स जमा किया है, उनके पैसे भविष्य में समायोजित किए जाएंगे। हालांकि, आज तक किसी का पैसा समायोजित नहीं किया गया है।

नया शासनादेश और गाजीपुर की स्थिति
विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अब प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में स्वकर प्रणाली को दोबारा लागू करने का शासनादेश जारी किया है। हालांकि, गाजीपुर नगर पालिका परिषद में यह प्रणाली पहले से लागू है। उन्होंने कहा कि सैदपुर, मोहम्मदाबाद और जमानिया जैसे नगरों में, जहां यह प्रणाली अभी तक लागू नहीं है, उसे लागू किया जाना चाहिए, लेकिन गाजीपुर नगर पालिका परिषद में इसे दोबारा लागू करना गैरवाजिब है।

वर्तमान शासनादेश की खामियां
उन्होंने बताया कि नए शासनादेश में सड़क वर्गीकरण को नजरअंदाज कर दिया गया है। 2012 में सड़क की चौड़ाई के आधार पर टैक्स स्लैब 0-1 मीटर, 1-3 मीटर, और 3-10 मीटर तक निर्धारित किए गए थे, जिससे पूरे शहर की 100% आबादी कवर होती थी। लेकिन नए विज्ञापन में 9 मीटर तक की सड़कों पर एक समान टैक्स स्लैब लागू किया गया है, जो गरीब जनता पर भारी बोझ डालेगा।

टैक्स स्लैब में संशोधन की मांग
विवेक कुमार सिंह ने मांग की कि सड़क वर्गीकरण के आधार पर 0-1 मीटर पर 15 पैसा, 1-3 मीटर पर 25 पैसा और 3-9 मीटर पर 40 पैसा प्रति वर्ग फुट टैक्स लिया जाए। उन्होंने गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे 27 दिसंबर 2024 तक अपनी आपत्तियां मेल आईडी nppghazipur@gmail.com पर दर्ज कराएं, ताकि टैक्स के बोझ से राहत मिल सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa