Connect with us

बड़ी खबरें

स्मृति ईरानी बोलीं- कमल पर बैठकर आती हैं लक्ष्मी, साइकिल पर नहीं

Published

on

प्रयागराज| केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, विकास रूपी मां लक्ष्मी साइकिल पर नहीं, कमल पर बैठकर आती है। इसलिए लक्ष्मी को लाना है तो कमल पर बटन दबाना होगा।

भाजपा प्रत्याशी क्रमश: नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं हर्ष वर्धन बाजपेयी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि “जो लोग कभी भगवान राम के अस्तित्व को नकारते थे, वे अब जनेऊ (धार्मिक धागा) पहन रहे हैं और मंदिर-मंदिर जा रहे हैं। ईरानी ने कहा कि, अगर यूपी के लोग लक्ष्मी को अपने घरों में लाना चाहते हैं, तो उन्हें इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देना चाहिए। लक्ष्मी केवल ‘कमल’ पर बैठती हैं, साइकिल पर नहीं।

विपक्ष दलों पर लगातार जुबानी हमले करते हुए उन्होंने दावा किया कि साइकिल पंचर हो गई है और यह चुनाव साबित करेगा कि गुंडाराज वापस आएगा या भाजपा के राज में हर कोई मुस्कुराएगा। ईरानी ने कहा कि यह चुनाव “हर बेटी सम्मान के साथ स्कूल और कॉलेज जाएगी पर भी फैसला करेगा। मीरापुर में हुई सभा में स्मृति ने कहा कि राम की लीला देखिए नाम राम का, चुनाव नंदी का।

शाम को कटरा में हर्ष बाजपेयी के साथ लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि योगी राज में किसी मां की बेटी चौखट लांघने से भयभीत नहीं होती। हमने महिला व बड़ों का सम्मान, युवा व समाज का उत्थान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राममंदिर के लिए वर्षों संघर्ष किया। विरोधी पूछते थे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने संगम शहर में माफियाओं और गुंडों के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया है।

ईरानी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के शासन के दौरान जंगल राज कायम था और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहा था। देश के लोग जानते हैं कि सपा नेताओं में से एक ने अपने स्कूल में “जन गण मन” गाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपने राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिए इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को फिर से निर्वाचित करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page