वाराणसी
स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल
वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी चौराहे के पास स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
पुआरी कला निवासी मनोज अपनी पत्नी नीलिमा, पुत्र रवि, पुत्री गुड़िया तथा एक वृद्धा जोखना देवी के साथ ऑटो से सिंधोरा से पलहीपट्टी लौट रहे थे। इसी दौरान भोजूबीर की ओर से सिंधोरा जा रही स्कॉर्पियो ने ऑटो को आमने-सामने टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।
इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
