गाजीपुर
स्कूल प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता के बीच पुरानी रंजिश ने पकड़ा तूल

गाली-गलौज और धमकी का ऑडियो हुआ वायरल, दोनों पक्षों ने दी तहरीर
गाजीपुर। भुड़कुडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखनिया स्थित द सन साइन स्कूल के प्रबंधक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव (निवासी तालगांव, मोलनापुर) के बीच वर्षों पुरानी रंजिश एक बार फिर तूल पकड़ गई है। स्कूल की जांच और जमीन से जुड़े विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव था, जिसका मामला उच्च न्यायालय और जन सूचना अधिकारी के समक्ष विचाराधीन है।
इसी विवाद के क्रम में 3 जून की शाम लगभग 6 बजे मोबाइल फोन पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आदान-प्रदान हुआ, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला तब और गंभीर हो गया जब सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव ने भुड़कुंडा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर विपिन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
जितेंद्र यादव का कहना है कि विपिन सिंह ने न केवल उन्हें मोबाइल पर धमकी दी, बल्कि दर्जनों लोगों को लेकर उनके घर पर चढ़ाई की, जहां उनके परिवार को असलहा लहराकर धमकाया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
वहीं, स्कूल प्रबंधक विपिन सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “जन सूचना अधिकार के नाम पर जितेंद्र यादव और पूर्व प्रधान मोहम्मद खालिद, जो क्षेत्र के प्रधान और स्कूलों को हमेशा परेशान करते हैं और एक जनपद में गिरोह के रूप में कार्य करते हैं, लगातार स्कूलों और प्रधानों से जांच के बहाने धन उगाही कर रहे हैं। हमने कई बार समझाया, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। हाल ही में मैंने गिट्टी, बालू, ईंट का पैसा दिया है, अब मानसिक रूप से परेशान हो चुका हूं।”
उन्होंने वायरल ऑडियो और वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि, “जिस असलहे की बात की जा रही है, वह एक खिलौना बंदूक है, जिसे ‘चिड़िया मार’ कहा जाता है। मैंने भी उनके खिलाफ तहरीर दी है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।”
इस प्रकरण पर पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर और वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि, “जितेंद्र यादव की तहरीर पर तीन नामजद और नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटनाक्रम से जखनिया क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है, और लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने लेटर जारी कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है और सपा का प्रतिनिधि मंडल 5 जून को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलेगा।