Connect with us

बलिया

स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Published

on

बलिया। तहसील क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र पन्दह अन्तर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय पन्दह में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कार्यालय का भव्य उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा क्षेत्र पन्दह के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनूप गुप्ता जी द्वारा किया गया।

प्रधानाध्यापक कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और शिक्षकों को पूर्ण समर्पण के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि हमें अपने स्कूलों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करनी होंगी।

स्कूल चलो अभियान रैली का भी हुआ आयोजन

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।*रैली में स्कूली बच्चों की सौ फीसदी भागीदारी*रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। रैली के दौरान संचारी रोग जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया। बच्चों ने संचारी रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई और लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया संदेश

खंड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।

विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पन्दह अनूप गुप्ता को विद्यालय परिवार की तरफ से पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa