वाराणसी
स्कूटी पलटने से घायल हुए अवकाश प्राप्त कर्मचारी
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से कुछ दिन पहले अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मचारी रानू सिंह बुधवार को पुलिस लाइन चौराहे पर स्कूटी पलटने से घायल हो गए। उनके बाएं हाथ में फैक्चर हो गया है । स्कूटी पर पीछे बैठे बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव बाल बाल बच गए। घायल अवस्था में रानू को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी चला कर रानू सिंह पेंशन के कार्य से सुभाष चन्द्र यादव के साथ मुख्य कोषागार कार्यालय जा रहें थे। उनकी स्कूटी जैसे ही पुलिस लाइन चौराहे पर पहुंची वैसे ही उबड़-खाबड़ रास्ता में स्कूटी फिसल गई। स्कूटी रानू के ऊपर गिरी जिससे उनका बायां हाथ दब कर टूट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों लोगों को उठाया।
Continue Reading