Uncategorized
सौतेली मॉं की वजह से बेटी ने मानी जिंदगी से हार

यूपी के कन्नौज जिले में 18 वर्ष की युवती निकिता राजपूत ने सौतेली माँ के उत्पीड़न से परेशान होकर घर में ही साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक जान दे दी। मरने से पहले उसने अपने पिता को मार्मिक पत्र लिखा था।
निकिता के मामा ने बताया कि उसने सुसाइड नोट में लिखा था – “पापा….मेरी मौत के बाद शादी का खर्च बच जायेगा, आपने कभी भी अपनी बेटी की बात पर विश्वास नहीं किया..मेरे अच्छे पापा..आप खुश रहना। मेरे भाई – बहनों का ख्याल ऱखना।”
निकिता के मामा गिरजेश कुमार ने पुलिस से की शिकायत में निकिता की सौतेली माँ को इस घटना का जिम्मेदार बताकर एफआईआर कराई है। आरोप है कि, सौतेली माँ ही युवती को प्रताड़ित करती थी लेकिन पिता बेटी की बात का यकीन नहीं करता था।
Continue Reading