सोनभद्र
सोनभद्र में एसपी का पैदल गश्त
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने सोमवार देर शाम चोपन कस्बे और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करने के निर्देश दिए गए।
खासतौर पर प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अराजक तत्वों की सघन चेकिंग के आदेश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Continue Reading