खेल
सोनकर अकादमी बनी चैंपियन, एसबी अकादमी उपविजेता

मुनारी (गाजीपुर)। एसबी सिंह मेमोरियल लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सोनकर अकादमी डीएलडब्ल्यू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान एसबी अकादमी मुनारी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनकर अकादमी ने 20 ओवर में 140 रन बनाए। टीम की ओर से जीशान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाए। एसबी अकादमी की ओर से अनुपम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
जवाब में एसबी अकादमी की टीम जीशान की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। गौरव ने संघर्षपूर्ण 25 रनों की पारी खेली। सोनकर अकादमी के जीशान ने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और फाइनल के हीरो साबित हुए।
मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय समाजसेवी व भाजपा जिलाध्यक्ष अखंड सिंह थे, जिन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन परितोष सिंह ने किया।फाइनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ. आनंद सिंह, नीलेश सिंह, राजेश सिंह मास्टर, ललितेश सिंह बेला, और प्रेम शंकर तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।