गाजीपुर
सैदपुर हिंसा : 34 लोगों पर केस दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के सैदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। गंगासागर मेमोरियल कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत पर 9 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें एक आरोपी बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना रविवार को सैदपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनेरी गांव के पास हुई, जब कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की टक्कर से 14 वर्षीय अभय सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने साढ़े चार घंटे तक हाईवे जाम कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी कर दी। हालात बेकाबू होने पर दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। इस घटना के बाद कंपनी के प्रबंधक जय हिंद यादव ने बुधवार को सैदपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि सैदपुर-सादात से मऊ तक का यह मार्ग तीन साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था, और गंगासागर मेमोरियल कंस्ट्रक्शन कंपनी पिछले कुछ महीनों से इस सड़क का निर्माण कार्य कर रही है।