गाजीपुर
सैदपुर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। सैदपुर के नारायणपुर ककरही ब्लॉक स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ के दूसरे दिन 24 कुंडों के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसमें 33 कोटि देवताओं और पंचवेदी का पूजन विधिपूर्वक किया गया।
यज्ञ का यह द्वितीय चरण शांतिकुंज की टीम के ब्रह्म बहनों द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार शांतिकुंज से बहन वर्षा ठाकुर, नीरू साहू, अनीता वार्कर, द्रोपती सौरी और सुषमा पावर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को खास बना दिया।
नगरवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही और प्रमुख जजमानों ने इस आयोजन का पूरा लाभ लिया।यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसे पाकर भक्तजन बहुत प्रसन्न नजर आए।
शांतिकुंज से आई गायत्री परिवार की बहनों ने संगीत द्वारा वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों में गायत्री मंत्र और संस्कारों के प्रति गहरी श्रद्धा देखने को मिली।
बहन वर्षा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में गायत्री मंत्र को जीवन में उतारने और परिवार में अच्छे संस्कारों का पालन करने की महत्वपूर्ण बात कही। शांतिकुंज से आई बहनों ने शब्दों के अमृत से लोगों को एक अच्छे जीवन की ओर प्रेरित किया।
कार्यक्रम में ग्राम सभा के लोगों ने हर स्तर पर सहयोग किया, जिससे क्षेत्र में इस आयोजन की चर्चा हो रही है। इस कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में जयप्रकाश पांडे, ललित मोहन पांडे, विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर इंद्रजीत पांडे, सुनील यादव और बलमाइंडर यादव प्रमुख रहे।
उन्होंने इस आयोजन को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है। प्रबंध समिति ने बताया कि इस महायज्ञ का समापन शनिवार को होगा, जिसमें भंडारा का आयोजन किया जाएगा और सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।