Connect with us

गाजीपुर

सेवा परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं : पंचम सिंह

Published

on

गाजीपुर। सेवा और परोपकार के संदेश को साकार करते हुए विकास खंड मनिहारी के ग्राम पंचायत यूसुफपुर के प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी पंचम सिंह ने अपने पंचायत के दिव्यांग और वृद्धजनों को उपहार स्वरूप ट्राइसाइकिल और शौच चेयर वितरित कीं।

मुख्यमंत्री सम्मान से हाल ही में सम्मानित हुए पंचम सिंह ने कहा कि “दिव्यांग और वृद्धजन की सेवा ही सच्चा परोपकार है।” कार्यक्रम में दो दर्जन शौच चेयर और पाँच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया, जिसमें जाति-धर्म और अपने-पराये की सीमाओं से ऊपर उठकर सभी को लाभान्वित किया गया।

तोहफा पाने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने इस कार्य के लिए पंचम सिंह की सराहना की और आशीर्वाद दिया। लाभान्वित लोगों में मोहम्मद असगर, प्रसाद राजभर, शिल्पा राजभर, जीला खातून अंसारी, देवंती दुबे, चिंता देवी, उदय नारायण, शिवशंकर जायसवाल, श्रीप्रकाश बिन्दा देवी, देवनाथ विश्वकर्मा, पुनवानी कन्नौजिया सहित कई अन्य नाम शामिल रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में मो. शेरे अली, गर्जन कन्नौजिया, श्रवण गौतम, शिवशंकर मौर्या, रामअवतार सिंह, सुरेंद्र मौर्या, विजय सिंह “साधू”, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश भट्ट, इद्रीश अली, रामश्रय दुबे, बिनोद सिंह, जनार्दन सिंह “सर्वोदय” और राजेश जायसवाल सहित ग्राम सभा के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page