गाजीपुर
सेवा निवृत कर्मचारियों ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पहलगाम में शहीद हुए जवानों को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ एक घोर अपराध करार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की, ताकि उनके आकाओं को जड़ से समाप्त किया जा सके।
शोक सभा में कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे, जिला मंत्री जनार्दन सिंह, अशोक कुमार, उग्रसेन सिंह, डॉ. सुग्रीव सिंह, इं. प्रदीप शर्मा, आर. यस. वर्मा, डॉ. पी. एन. सिंह, अनूप सिन्हा, इं. सुरेन्द्र प्रताप, बालकृष्ण यादव, बैजनाथ तिवारी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन जनार्दन सिंह ने किया।