Connect with us

गाजीपुर

सेवानिवृत्त सीनियर प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर रामनारायण सिंह का पैतृक गांव बरहपुर में भव्य स्वागत

Published

on

नंदगंज (गाजीपुर)। समीपवर्ती गांव बरहपुर में गुरुवार की शाम सम्मान और स्नेह का भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब गांव के जमींदार एवं भूतपूर्व प्रधान स्व. उपेन्द्र नारायण सिंह उर्फ गांधी सिंह के सुपुत्र रामनारायण सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार अपने पैतृक निवास बरहपुर (फार्म) पहुँचे। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में सीनियर प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए रामनारायण सिंह का ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

श्री सिंह के बरहपुर आगमन पर उनके सहपाठी एवं ओएनजीसी मुंबई के मैकेनिकल विभाग के महाप्रबंधक (रिटायर्ड) मसूद अख्तर ने उन्हें अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर विशेष रूप से सम्मानित किया। दोनों सहपाठियों के बीच वर्षों पुरानी मित्रता का यह पुनर्मिलन देखकर गांव में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

उल्लेखनीय है कि रामनारायण सिंह बीते अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवा काल के दौरान उन्होंने विभिन्न पुलिस अभियोजन दायित्वों को ईमानदारीपूर्वक तथा दक्षता के साथ निभाया। सेवानिवृत्ति के बाद श्री सिंह के पहली बार बरहपुर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष का माहौल दिखाई दिया।

रामनारायण सिंह के बड़े भाई प्रेमनारायण सिंह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्यरत हैं, जिससे गांव के लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा और प्रशासनिक सेवाओं में योगदान को लेकर गांव के लोग सदैव प्रसन्नता व्यक्त करते रहते हैं। इस मौके पर उनके छोटे भाई बुलबुल सिंह, मसूद अख्तर, शिवप्रसाद सिंह, केदार सिंह, मो. खालिद आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page