Connect with us

वाराणसी

सेल्फी लेते समय किशोरी गंगा में डूबी, एनडीआरएफ ने पिता-पुत्री को बचाया

Published

on

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचे इटावा निवासी नवीन मिश्रा और उनकी बेटी आशी मिश्रा एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे। नाव पर सेल्फी लेते वक्त आशी का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर गई। बेटी को बचाने के प्रयास में पिता भी पानी में कूद पड़े, लेकिन तैरना न आने के कारण दोनों डूबने लगे।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात NDRF टीम ने तत्काल गंगा में छलांग लगाई और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई। घटना के वक्त घाट पर मौजूद लोग सहम गए, लेकिन NDRF की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

इसी दिन गोलाघाट पर एक और हादसा हुआ। जहानाबाद, बिहार की 16 वर्षीय श्रुति कुमारी दोस्तों के साथ गंगा किनारे पहुंची थी। सेल्फी लेने के दौरान घाट की सीढ़ियों पर फिसलकर वह नदी में जा गिरी। काफी प्रयासों के बाद उसका शव NDRF गोताखोरों ने बाहर निकाला।

NDRF के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक, गंगा घाटों पर दिन-रात एनडीआरएफ की टीम तैनात रहती है ताकि आपात स्थितियों में त्वरित बचाव कार्य हो सके। दशाश्वमेध घाट की घटना में कर्मियों की तत्परता और साहसिक कार्य को घाट पर मौजूद लोगों ने खूब सराहा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa