Connect with us

मिर्ज़ापुर

सेम्फोर्ड स्कूल में विश्वकर्मा पूजन और शिक्षक दिवस समारोह

Published

on

बसही (मिर्जापुर)। ‌आज सेम्फोर्ड स्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजन एवं शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल और प्रधानाचार्य नटवा शाखा की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगण और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और तकनीकी प्रगति तथा मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला।शिक्षक दिवस का आयोजन दो भागों में किया गया, जिसमें आज दूसरा और अंतिम भाग संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।इस दिन शिक्षकों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। स्कूल की दोनों शाखाओं के शिक्षकों ने इसमें भाग लिया और प्रथम, द्वितीय तथा अन्य स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को और भी विशेष बनाते हुए, स्कूल के संस्थापक और चेयरमैन महेश बरनवाल का जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को पुरस्कृत किया और विद्यालय की प्रगति के साथ-साथ शिक्षकों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मधुरिमा तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा पूजन सृजनशीलता और परिश्रम का संदेश देता है, जबकि शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।अंत में नटवा शाखा की उप प्रधानाध्यापिका रेखा श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया और अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page