मिर्ज़ापुर
सेमफोर्ड स्कूल में मातृ दिवस पर “नारी तू नारायणी” कार्यक्रम का आयोजन

मिर्जापुर। सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मिर्जापुर में “मातृ दिवस – नारी तू नारायणी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम की मंगल कामना की गई।
विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत बैज, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में मातृत्व के प्रति सम्मान और संस्कृति से जुड़े संस्कारों को विकसित करना है, जिससे वे एक बेहतर इंसान बन सकें।कार्यक्रम में बच्चों ने ‘शुक्रिया माँ’ और ‘ऐसी होती है माँ’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। छात्राओं द्वारा “लुक स्मार्ट” कार्यक्रम में आत्मविश्वास और सौंदर्य का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने सभी माताओं को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात ‘मुझे माफ करना’ गीत पर भावनात्मक नृत्य और श्रवण कुमार की कहानी पर आधारित नाटिका ने सभी को भावुक कर दिया।मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद बच्चों ने ‘ये तो सच है कि भगवान है’ गीत पर प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को तालियों पर मजबूर कर दिया।
माताओं ने “कुक स्मार्ट” प्रतियोगिता में अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। उनके बनाये व्यंजनों को देखकर निर्णायकों को निर्णय लेने में कठिनाई हुई। वहीं “लुक स्मार्ट” और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में “माँ” पर आधारित नाटिका ने सभी को नि:शब्द कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका माताओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन खुशी पाण्डेय, प्रियांशी सिंह, समृद्धि सिंह, सारांश सेठ, इकरा कुरैशी और सौरभ कुमार ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में हेड कोऑर्डिनेटर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।