वाराणसी
सेना के जवान की पठानकोट के एक होटल में मिला शव
लोहता। थाना क्षेत्र के सरवनपुर गांव के सेना के जवान का संदिग्ध हालत में पठानकोट के एक होटल में शव मिला पुलिस की सूचनापर परिवार के लोग पठान कोट के लिए रवाना हो गये है।
सरवनपुर का श्यामजी यादव 36 वर्ष सेना में जम्मू कश्मीर में तैनात था। शनिवार को पठानकोट के एक होटल में उसका शव संदिग्ध हालत में मिला जिसकी सूचना उसके पास मिले पहचान पत्र और मोबाइल नं से परिवार वालों को मिला सूचनापाकर परिवार के लोग पठान कोट रवाना हुए। उसकी पत्नी इन्दो यादव तीन बच्चे एक लडकी नेहा, नीतिन, किशन है। जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पिता जित्तू यादव है। तीन भाईयों में सबसे छोटा था। गांव में गम का माहौल है
Continue Reading